संत पापा का आगमन के तीसरे सप्ताह का ट्वीट संदेश

काथलिक कलीसिया आगमन के तीसरे सप्ताह अर्थात आगमन काल के अंतिम भाग में प्रवेश कर चुकी है।

काथलिक पंचांग अनुसार आगमन के तीसरे रविवार को "आनन्द का रविवार" भी कहा जाता है। इस दिन संत पापा ने ट्वीट प्रेषित कर सभी ख्रीस्तियों को बालक येसु के स्वागत हेतु अपने मन और दिल तैयार करने की प्रेरणा दी।

संदेश में उन्होंने कहा, “आनंद, प्रार्थना और कृतज्ञता ये तीन मनोभाव हैं जो हमें ख्रीस्त जयन्ती को सच्चे रूप में मनाने हेतु तैयार करता है।”

सोमवार 17 दिसम्बर के ट्वीट में संत पापा ने प्रज्ञा को सत्य के मार्ग पर चलना सिखाने हेतु आने का अर्ज करते हुए लिखा, “हे प्रज्ञा, तू सर्वोच्च के मुख से निकल आती है। तू विश्व भर में व्याप्त है और समस्त वस्तुओं को दृढ़ता से भली-भांति संभालता है। तू आ जा और हमें सत्य का मार्ग सिखा दे।”

Add new comment

7 + 5 =