चालीस का आखरी शुक्रवार इबादतो के साथ गुजरा -

रेड चर्च इन्दौर

कैथोलिक समाज दिनांक 6 मार्च 2019 को राख बुधवार मनाने के साथ ही 40दिन के उपवास में लीन था। इसे चालीसा कहते हैं। कल चालीसे का आखिरी शुक्रवार था। इन्दौर के सभी 9 कैथोलिक गिरजाघरो में इसे भक्तिमय भाव से मनाया गया।
रेड चर्च इन्दौर में शाम 6.30 बजे बड़ी संख्या में भक्तजन एकत्रित हुए। इस क्रूस यात्रा में उन 14 विश्रामॉ पर मनन चिन्तन एव की प्रार्थना की गयी जिन 14 जगहों पर प्रभु ईसा मसीह ने अपना क्रूस ढोते हुए कलवारी पहाड़ी तक की क्रूस यात्रा की थी। इसी कलवारी पहाड़ी पर उन्हें सलीब पर लटका दिया गया था।
कल के दिन इस क्रूस मार्ग यात्रा में हमारे भारत देश के लिये विशेष रूप से प्रार्थना की गयी। ईश्वर भारत देश को सुख,सम्वर्धि , विकास, भाईचारा एवं शांति का अग्रदूत बननेमें आशीर्वाद प्रदान करें ।

Add new comment

6 + 6 =