नेपाल के काठमांडू में तीन विस्फोटों में चार की मौत

Security forces were put on high alert and officers were patrolling key areas of Kathmandu

नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार को दो अलग-अलग विस्फोट में चार लोगों की मौत गई और सात घायल  हो गए। पहला धमाका सुकेघारा में हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। दूसरा धमाका अनामनगर में हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। गृहमंत्री रामबहादुर थापा ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए सुरक्षा निकाय के प्रमुख और प्रमुख जिला अधिकारी को निर्देश दिया है।
पुलिस का कहना है धमाका "इंप्रोवाइज़्ड एक्सप्लोज़िव डिवाइस' से किया गया है। 
सुरक्षाबलों ने दोनों जगहों की घेराबंदी कर दी है और पड़ताल जारी है। 
इन विस्फोट की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है। हालांकि, एक पुलिस अधिकारी ने पूर्व माओवादी विद्रोहियों से अलग हुए गुट पर विस्फोट का शक जताया है। ये विद्रोही अपने समर्थकों की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। काठमांडू में ऐसा ही धमाका पूर्व विद्रोहियों से अलग हुए गुट ने फरवरी में भी किया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी और दो घायल हो गए थे।

Add new comment

4 + 15 =