20 सबसे जरूरी android apps जो आपको इनस्टॉल करना चाहिए

यूं तो android market में लाखों apps हैं, बाथरूम डिजाइन से लेकर NASA तक से संबंध apps आपको play store मे मिल जाएंगे, फिर भी हम हमेशा कुछ ऐसा app की तलाश में रहते हैं जो एंड्राइड प्लात्फोर्म को हमारे लिए और use बनाये, ऐसी apps जो केवल हमारे मोबाइल में बेकार ही install न पड़ी रहे, बल्कि प्रोडक्टिविटी बढ़ाएं |

कुछ ऐसी ही चुनिन्दा app के बारे में आज हम डिस्कशन करेंगे, हमारे टेक फ्रेंडली रीडर्स इनमे से कुछ apps का यूज़ के भी रहे होंगे | इस लिस्ट को तैयार करते समय कॉमन एंड्राइड apps जैसे whatsapp, facebook, twitter, office आदि को शामिल नही किया है | इसके साथ ही गेम्स,म्यूजिक और विडियो प्लेयर apps को भी छोड़ दिया है |

चलिए शुरू करते हैं :  

1. Google Hindi Input : आज भी हम सोशल मीडिया पर इंग्लिश में प्रोफाइल अपडेट करने कि भाषा हिंदी ही रहती है भले ही लैटिन लिपि में क्यों न हो, चाहे facebook हो या whatsapp हम सभी hindi मे टाइप करना पसंद करते हैं | कभी-कभी जब हमारे पास कोई मेसेज देवनागरी लिपि माता है तो हम सोचते है कि काश हम भी हिंदी में ही मेसेज करते तो कितना अच्छा होता | यह काम गूगल हिंदी इनपुट आसानी से कर सकते हैं | यह एक ऐसा टूल है जो hindi हमे को देवनागरी लिपि में ही लिखने का आप्शन देता है | जब चाहे hindi में लिखे, जब चाहे English में |

a . बस इस app को अपने मोबाइल में install करे .

b . Setting>Language and Input> Keyboard & input Methods में जाकर Google Hindi Input

       चुने .

c . कीबोर्ड पर highlighted बटन पर क्लिक करें और जब चाहे हिंदी लिखे, जब चाहे इंग्लिश में .

नोट : आगे आप इंग्लिश में ही फ़ास्ट टाइपिंग चाहते है, तो Swifykey Keyboard install करे. swiftkey आपको word flow का आप्शन देता है | इस app के बारे में अधिक जानकारी के लिए गूगल सर्च करें |

2. Evernote : आज के समय में हम विचारों को स्टोर करने के लिए,कॉपी पेन पर डिपेंडेंट नही है | इस डिजिटल युग में मोबाइल हमारा करीबी साथी है और Ever note हमारे विचारों को स्टोर करने के लिए एक अच्छा आप्शन है | Ever note वेब बेस्ड एप्लीकेशन का एंड्राइड वर्शन हैं, इसलिए Ever note पर स्टोर आइडियाज को आप मोबाइल, डेस्कटॉप, टेबलेट कहीं भी यूज़ कर सकतें हैं | Ever note पर आप नोट, लिस्ट, वीडियो और ऑडियो मेसेज बना सकते है | Ever note की एक खास बात ये है कि इसका सर्च आप्शन image में भी word को पढ़ सकता है | यूँ तो Ever note के कई यूज़ हैं, पर हम आपको इसका यूज़ करने कि सलाह , ऐसे आइडियाज को स्टोर करने के लिए देंगे जो आप लम्बे समय तक या बार-बार यूज़ करना चाहते है | शोर्ट टर्म यूज़ के लिए हमारे पास एक और पावरफुल app है – Google Keep

3. Google Keep : डेली हमे बहुत सी छोटी-छोटी चीजों की लिस्ट बनाना पड़ता है, जिससे हमे कही उन्हें भूल न जाये, ऐसी ही सारी बातों को नोट करने के लिए आप Google Keep install कर सकते हैं | Ever note की तरह Google keep भी आपको text, लिस्ट, ऑडियो और वीडियो मेसेज बनाने करने का आप्शन देता है, पर यह Ever note की तरह कंटेंट आर्गेनाइजर नही है | गूगल Keep एक सिंपल आईडिया नोटिंग app है, आईडिया नोट करिए उसे यूज़ करिए और भूल जाइए, चाहे राशन लेने की लिस्ट हो या सब्जी, या फिर इन्टरनेट पर कुछ काम की चीज मिली तो उसे नोट करना हो, बस Keep में उन्हें नोट करिए और टेंशन फ्री हो जाइये |

4. Pocket : कई बार इन्टरनेट पर हम जो सर्च कर रहे होतें है, उसके अलावा भी हमे बहुत से useful इन्फो मिलती है पर उस समय पढने का टाइम नही होता | कोई बात नही, बस अपने मोबाइल पर pocket install करिए और जो भी जानकारी बाद में पढना चाहते है, उसे अपने वेब ब्राउजर के शेयर आप्शन में जाकर pocket पर शेयर कर दीजिये और फिर जब चाहे आप वो आर्टिकल पढ़ सकते है | किसी टॉपिक पर रिसर्च करते समय भी कई रिलेटेड आर्टिकल आप pocket पर शेयर करके बाद में पढ़ सकते हैं | अगर आप डेस्कटॉप या लैपटॉप का यूज़ कर रहे हैं तो pocket का ब्राउजर एक्सटेंशन install करे और डेस्कटॉप से वेब पेज pocket में शेयर करें, ये सारे वेब page भी आप अपने मोबाइल पर pocket app में पढ़ सकते है | तो रीडर्स पॉकेट install करें और ऑफलाइन वेब सर्फिंग का मजा लें |

5. DailyHunt : क्या आप newspaper पढने के शौकीन है? अगर हाँ, तो DailyHunt को अपने मोबाइल में install करें और हिंदी, इंग्लिश व अन्य क्षेत्रीय भाषाओ के अनेक अखबारों का मजा अपने मोबाइल पर ले | इस app के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत तो नही है, एक बार install करें और खुद देखें कि ये app आपके लिए कितनी उपयोगी है |

6. Internet Speed Meter Lite : अगर आप अपने मोबाइल पर अक्सर reload या refresh बटन का यूज़ करते हैं, तो ये app आपके लिए है | जैसा की नाम से ही स्पष्ठ है, Internet Speed Meter लाइट एक स्पीडोमीटर app है, जो आपको मोबाइल के टॉप नेवीगेशन बार में शो होती है, ये आपको इन्टरनेट की current speed kbps में शो करती है, जिससे आप किसी वेबसाइट के लोड होने में लगने वाले समय का अनुमान लगा सकते है | इसके साथ ही जब आप इस app को ओपन करते है तो अपने डेली मोबाइल डाटा और wifi डाटा यूज़ भी देख सकते है | यह एक छोटी पर काफी useful app है |   

7. Xender : आपके किसी फ्रेंड के पास कोई awesome app है, जिसे आप भी install करना चाहते है | पर जब दोस्त के पास है तो मैं फिर से डाउनलोड करने में मोबाइल डाटा क्यूँ खर्च करूँ ? मत करिए, बस एक बार Xender install करने के बाद अपने फ्रेंड की किसी भी app को आपको डाउनलोड करने की जरूरत नही हैं | आप बिना इन्टरनेट डाटा यूज़ किए Xender से apps एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल में आसानी से ट्रान्सफर कर सकते है | Xender आपको apps के अलावा म्यूजिक, विडियो, फाइल्स वगैरह ट्रान्सफर करने का आप्शन भी देता है | इस app को यूज़ करना बहुत ही आसान है, सबसे पहले जिन मोबाइल के बिच डाटा ट्रान्सफर करना चाहते है उन पर Xender install करें, एक व्यक्ति ग्रुप क्रिएट करता है और दूसरा उसे ज्वाइन करता है | बस अब आपके मोबाइल आपस में कनेक्ट हो गए है, किसी भी फाइल या app को क्लिक करें और सेंड आप्शन से app या डाटा को दुसरे मोबाइल में ट्रान्सफर कर दें |

8. Skype : क्यूँ तो एंड्राइड मार्किट में Imo, Viber, टैंगो जैसी कई वीडियो चैट app उपलब्ध है, पर वीडियो क्वालिटी के लिहाज से skype सबसे बढिया है | अगर आप Hi-Speed इन्टरनेट का यूज़ करते है, तो हम आपको वीडियो चैट के लिए Skype install करने की सलाह देते है | पर अगर आपकी इन्टरनेट speed फ़ास्ट नही है,तो skype आपके लिए useful नही होगा | ऐसी कंडीशन में आप Imo install करे, हालांकि वीडियो क्वालिटी बहुत अच्छी नही होगी पर आप low speed पर भी वीडियो कॉल का मजा ले पाएंगे |

9. Snapseed : आजकल सोशल apps से फोटो शेयर करना आम बात है | अपने मोबाइल कैमरा से फोटो क्लिक करें और शेयर कर दें, सोशल मीडिया पर | अगर आप अपनी photos को इमेज एडितोरसे improve करने के बाद फोटो अपलोड करना चाहते है तो आपके पास photo Grid, PicsArt, Aviary Photo Editor, Pixlr Photo Editor जैसे पोपुलर फोटो एडिटर्स उपलब्ध है | इन सभी में से Snapseed हमारा फेवरेट है | इस एडिटर से आप अपने photos का कलर, ब्राइटनेस, सेचुरेशन, वार्मथ आदि आसान से एडजस्ट कर सकते है | फोटो crop, straighten, फ़िल्टर और फ्रेम जैसे कई useful चंजेस आप इस app से कर सकते है |

10. Truecaller : जैसा की नाम से ही स्पष्ठ है, आपको इन्कोमिंग और आउटगोइंग कॉल्स के रजिस्टर्ड कॉलर का नाम बताता है | इस app से आप ऐसे कॉलर्स की इन्फो जान सकते है, जिनको कांटेक्ट नंबर आपके मोबाइल में सेव नही है | यह एक ऑनलाइन कॉलर Id app है | इस app से आप unwanted कॉल्स को ब्लाक भी कर सकते है | अगर आप स्पैम कॉलर्स या telemarketers से पपरेशान है, तो यह app आपकी समस्या का समाधाम है |

11. IRCTC Connect : यह IRCTC की ऑफिसियल एंड्राइड app है, जिससे आप अपनी रेलवे रिजर्वेशन टिकेट आसानी से बुक व कैंसिल कर सकते है | अपने IRCTC अकाउंट का पासवर्ड चेंज करने के अलावा इस app से आप नया IRCTC अकाउंट भी बना सकते है | app UI आकर्षक और यूजर फ्रेंडली है | बस एक बात का ध्यान रखिये की ये app तत्काल बुकिंग टाइम पे ठीक से काम नही करती है |

12. NTES : जब रेलवे की बात हो ही रही है तो रेलवे रिजर्वेशन के अलावा , बाकी सारे कामो केलिए NTES app आपके पास | NTES रेलवे इन ऑफिसियल एंड्राइड app है, जिस पर आप Spot Your Train, Live Station, Train Schedule, Trains Between Stations, Cancelled Trains, Reschedule Trains, Diverted Train जैसे फीचर का यूज़ कर सकते है | NTES app, आपके train से संबंध सभी सवालों का जवाब है |

13. Vidmate : Vidmate आपके सभी ऑनलाइन वीडियो रिलेटेड सर्च का वन स्टॉप सोल्यूशन है | इस app से आप Youtube,Facebook, Whatsapp जैसी कई वीडियो साइड्स से वीडियो देख व डाउनलोड कर सकते है | इसके अलावा हॉलीवुड और बॉलीवुड मूवीज, म्यूजिक भी आप आसानी से देख व डाउनलोड कर सकते है | Vidmate की यूटिलिटी यही खत्म नही होती, इस app से आप अपने फेवरेट TvShows भी ऑनलाइन देख व डाउनलोड कर सकते है, वो भी HD क्वालिटी में | Vidmate का पुराना वर्शन बेस्ट है, नए वर्शन में Youtube डाउनलोड का आप्शन काम नही करता है इसलिए Vidmate का पुराना वर्शन गूगल पर सर्च करे और अपने सभी पसंदीदा वीडियोस एक ही app में देखें |

14. Feedly : अगर आप इन्टरनेट का यूज़ अपनी पसंद के टॉपिक्स के बारे में जानने के लिए करते हैं, तो Feedly आपके लिए राईट app है | फीद्ली सबसे पोपुलर RSS रीडर है, जिससे app अपनी पसंद की वेबसाइट और ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं | ज्यादातर blogs अपने रीडर्स को blogs अपडेट की जानकारी देने के लिए RSS feeds का इस्तमाल करते हैं, जिससे रीडर्स को अपनी पसंद के ब्लॉग को पढ़ने के लिए बार-बार गूगल पर सर्च न करना पड़े | RSS feeds को पढने के लिए Feedly जैसे RSS रीडर्स की जरूरत होती है, जो ब्लॉग के कंटेंट को आकर्षित रूप से अपने रीडर्स को प्रोजेक्ट करें | अगर आप किसी विशेष ब्लॉग या magzine को ऑनलाइन पढ़ते हैं, तो Feedly डाउनलोड करें और एक ही app में अपने सारे ब्लॉग और मैगजीन्स update को आकर्षक Layout में पढ़े |

15. Buffer : सोशल मीडिया ने हम सभी को मिलने जुलने का एक नया प्लेटफार्म दिया है | पर अपनी व्यस्तताओं के चलते हम अक्सर facebook, Google Plus, twitter, Linkedin जैसे सोशल नेटवर्क पर चाहकर भी एक्टिव नही रह पाते | buffer इस प्रॉब्लम में हमें दो तरह से हेल्प करता है | पहला buffer से हम एक ही मेसेज को कई सोशल मीडिया पर एक साथ भेज सकते हैं, जिससे हमे अलग अलग सोशल मीडिया पर जाकर पोस्ट नही करना होता | दूसरा, buffer से हम किसी भी मेसेज या पोस्ट किसी फ्यूचर डेट और टाइम पर पोस्ट करने के लिए schedule कर सकते है, जिससे हमें डेली एक्टिव रहने की जरूरत नही पडती है | buffer एक वेब बेस्ड टूल है, आप इसका यूज़ डेस्कटॉप पर http://buffer.com पर कर सकते है |

16. Smart Voice Recorder : हमे किसी न किसी वजह से एक Voice रिकॉर्डर की जरूरत पडती है, चाहे अपना गाया कोई song रिकॉर्ड करना हो या फिर कोई podcasting के लिए कोई group discussion रिकॉर्ड करना हो या फिर कोई फ़ोन कॉल रेकॉर्ड करना हो, एक voice रिकॉर्डर हमेशा useful होता है | Smart Voice Recorder आपको skip Silence का आप्शन देता है, जिससे रिकॉर्डिंग के दौरान होने वाली नॉइज़ को आप हटा सकते है | Silent Mode आप्शन से रिकॉर्डिंग के दौरान आने वाले कॉल अपने आप silent mode में चले जाते है, जिससे रिकॉर्डिंग डिस्टर्ब न हो | आप चाहे तो फ़ोन कॉल के दौरान रिकॉर्डिंग को pause भी कर सकते है | इसके अलावा ये app आपको रिकॉर्डिंग क्वालिटी डिज़ाइन करने का आप्शन भी देती है |

17. Clean Master : Clean Master एक multi-function app है | यह आपको App Lock, Duplicate Photo Remover, Junk File क्लीनिंग , Memory Booster, Anti Virus, App Manager जैसे feature देता है | अगर आपका मोबाइल स्लो और रुक रुक के चलता है ? आपके मोबाइल में पिक्चर लेने के लिए enough space नही है ? मोबाइल की बैटरी जल्दी डाउन हो जाती है ? तो अपने मोबाइल में इस app को डाउनलोड करें और अपने मोबाइल की speed फ़ास्ट बनाए रखिए |

18. Torrent : जी हाँ , ये Torrent डेस्कटॉप एप्लीकेशन का एंड्राइड वर्शन है | अब आप अपने पसंदीदा टोरेंट अपने एंड्राइड मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते है, वो भी मोबाइल फ्रेंडली feature के साथ, यह app आपको केवल wifi कनेक्शन पर डाटा डाउनलोड करने का आप्शन देती है, जिससे आप अपना मोबाइल इन्टरनेट डाटा सेव कर सकते है | यह app एक इनबिल्ट म्यूजिक और विडियो प्लेयर के साथ आती है, जिससे आपका मोबाइल एक्सपीरियंस  इम्प्रूव होता है |

19. Moon+Reader : कहानियाँ और उपन्यास पढने का शौक अब केवल किताबो का लिमिटेड नही रह गया है | इस डिजिटल युग में किताबो के जगह अब मोबाइल apps लेती जा रही है | और अगर आप भी अपने मोबाइल पर ebooks का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो इस app को डाउनलोड करें और जब चाहे जहाँ चाहे रीडिंग का मज़ा ले | moon reader epub, mobi, chm, cbr, umd, fb2, txt, html जैसे पोपुलर फ़ॉर्मेट में रीडिंग का आप्शन देती है | अगर आप ebook का सचमुच आनंद लेना चाहते है, तो उन्हें epub या mobi फ़ॉर्मेट ले डाउनलोड करे | ये दोनों फ़ॉर्मेट ebooks के स्टैण्डर्ड फ़ॉर्मेट है | यह आपके लास्ट रीड पेज याद रखती है, जिससे आपको वापस रीडिंग करने में दिक्कत न हो | आप app की ब्राइटनेस, फॉण्ट साइज़, बैकग्राउंड और फॉण्ट कलर भी अपनी पसंद से कस्टमाइज कर सकते है |

20. Flipkart : flipkart ऑनलाइन शौपिंग की एक प्रतिष्ठित कंपनी है, जहाँ आप मोबाइल फ़ोन से लेकर कंप्यूटर, कपडे और बहुत कुछ डिस्काउंटेड रेट पर खरीद सकते है | flipkart आपको cash on delivery के साथ 10-30 days return and Exchange policy देता है | flipkart के अलावा आप Amazon, Snapdeal, Homeshop 18 जैसी दूसरी शौपिंग apps भी डाउनलोड कर सकते है |

- चार्ल्स सिंगोरिया 

आपको हमारी 20 most useful android apps series कैसी लगी हमारे साथ कमेंट बॉक्स में शेयर  करे | अगर हमारी apps लिस्ट में कोई जरूरी app छूट गयी, जो इस सीरीज में होनी चाहिए थी , तो उन्हें हमारे साथ जरुर शेयर करिए |   

Comments

Bhingari bazat

Add new comment

11 + 4 =