जिंदगी जीने के लिए एक नई सोच

प्रतीकात्मक तस्वीरप्रतीकात्मक तस्वीर

ज़िंदगी जीना बहुत आसान है लेकिन हम लोग गलतियां करके उसे मुश्किल बना देते हैं। हर कोई जीवन में खुश रहना चाहता है पर आप खुद सोचिये की क्या आप हमेशा खुश रहते हैं । हमारी जिंदगी के सभी दिन एक जैसे नहीं होते फिर भी जिंदगी हमेशा यूं ही चलती रहती है। जिंदगी का हर एक पल बदलाव लाता है और ऐसा हम सभी के जीवन में होता है। कभी-कभी ये बदलाव हमारे लिये अच्छे हो सकते है और कभी-कभी हमारे विरूद्ध भी हो सकते है। लोग बदलाव को जिंदगी की सबसे बड़ी चीज़ मानते है ।इस दुनिया में कोई भी चीज़ कभी एक जैसी नही रहती वह लगातार बदलती रहती है।बदलाव को रोकने के लिए चाहे आप कितने ही प्रयास क्यों न कर ले बदलाव यदि होना है तो आप उसे होने से नहीं रोक सकते। हमारी जिंदगी हवा से भरे गुब्बारे की तरह हैं जो कब फट जाये किसी को नहीं पता इस लिये जिंदगी के हर पल को खुशी से जियों।अगर ये बदलाव आपके विरूद्ध हो रहे हैं या आपने जैसा सोचा था वैसा नहीं हैं तो घबरायें नहीं बस ये सोचीये क्या पता आगे जाकर आपकी जिंदगी में आया यह बदलाव अच्छा हो। जैसे ईश्वर ने भी कहा है माँ की कोख में रचने से पहले मैंने तुम्हें जान लिया हैं। ये जिंदगी हमें ईश्वर ने दी है वो जैसा चाहेगा हमारे साथ वैसा ही होगा तो क्यों न हम हमारी जिंदगी में आये हर बदलाव को स्वीकार करते हुए खुशी सी जियें।

Add new comment

18 + 1 =