मोबइल फोन की लत हमारी सेहत को नुकसान पहुँचती है।

रोज मरा की जिंदगी में हमारे रिश्तो से ज्यादा महतवपूण मोबाइल फोन हो गया हैं हम हमारा पूरा समय मोबइल फोन को देने लगे हैं पर आप जानते हैं इन मोबइल फोन से हमारी सेहत को कितना नुकसान पहुँचता हे मोबाइल फोन से निकलने वाले विकिरण आपकी सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचाने में सक्षम है। इतना ही नहीं यह आपको कई तरह की बीमारियों को शि‍कार बना सकता है। मोबाइल फोन के रेडिएशन से उत्पन्न खतरों में सबसे बड़ा खतरा है कैंसर। अगर आप अपने मोबाइल फोन को पूरा दिन अपनी जेब में या शरीर से चिकाकर रखते हैं तो संबंधि‍त स्थान पर ट्यूमर होने की आशंका बढ़ जाती है और आप आसानी से कैंसर के शि‍कार हो सकते हैं। इसके अलावा इसके रेडिएशन का प्रभाव आपके मस्तिष्क पर भी नकारात्मक पड़ता है।वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के एक शोध के अनुसार मोबाइल फोन का अत्यधि‍क इस्तेमाल मस्तिष्क के कैंसर के लिए जिम्मेदार होता है। इसके विकिरणों के प्रभाव के चलते ब्रेन में ट्यूमर हो सकता है।मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमेगनेटिक विकिरणों से आपका डीएनए तक क्षतिग्रस्त हो सकता है। इसके अलावा इसका अधि‍क इस्तेमाल आपको मानसिक रोगी भी बना सकता है।

तनाव और डि‍प्रेशन के कारणों में एक प्रमुख कारण मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन के खतरनाक प्रभाव भी हैं।

मोबाइल फोन के हानिकारक विकिरण न केवल कैंसर जैसी बीमारी को जन्म देते हैं, बल्कि यह डाइबिटीज और हृदय रोगों की संभावनाओं को भी कई गुना बढ़ा देती हैं।आज कल मोबाइल का ज्यादा उपयोग गेमिंग के लिए किया जाने लगा हे मोबिल फोन में खेले जाने कई गेम खतरनाक बी हे जैसे बुलुवेल गेम से कई बच्चो ने आत्महत्या की और पोकेमोन गेम खेलते खेलते बच्चे पोकेमोन को पकड़ने के चकर में दुसरे स्थान पहुंच जाते थे  आज कल एक गेम बहुत प्रचलित पब्जी जिसमे बच्चो से लेकर वयस्क तक सभी पूरा दिन इस गेम में लगे रहते है। जिसे उनके दिमाग और आँखो पर बुरा असर पड़ता है मोबाइल फोन का जरूरी और सीमि‍त इस्तेमाल ही इलेक्ट्रोमेगनेटि‍क विकिरणों के दुष्प्रभाव को कम कर सकता है। इसलिए दोस्तों अपने  मोबाइल फोन का सीमत उपयोग करे और सवस्थ्य रहिये।

 

Add new comment

1 + 14 =