चालीसा काल में स्मार्ट फोन से परहेज का आग्रह

प्रार्थना में लीन पाकिस्तान के ख्रीस्तीय धर्मानुयायी

पाकिस्तान के काथलिक धर्माध्यक्षों ने देश के ख्रीस्तियों से अपील की है कि चालीसाकाल के दौरान वे स्मार्ट फोन से परहेज़ करें.

लाहौर के महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन शॉ ने काथलिकों से अनुरोध किया है कि चालीसाकाल के दौरान वे कम से कम प्रतिदिन एक घण्टे के लिये फोन का उपयोग न करें. उनके अनुसार, मोबाइल फोन व्याकुलता और विकर्षण का एक स्रोत है और इसकी लत लग सकती है.

लाहौर के सेकरेड हार्ट महागिरजाघर में रविवार को महाधर्माध्यक्ष शॉ ने विश्वासियों से आग्रह किया कि क्रूस मार्ग के 14 मुकामों एवं ख्रीस्तयागों के दौरान वे अपने स्मार्ट फोन्स बन्द रखें ताकि प्रार्थना से उनका ध्यान न हट पाये.

Add new comment

4 + 2 =