ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पड़ सकती है भारी

देश में अनलॉक 1.0 लगने के साथ ही लोगों का बाहर निकलना भी शुरू हो गया है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट ना होने की वजह से सड़क पर काफी कम मात्रा में ट्रैफिक दिखाई दे रहा है। केवल दो पहिया एवं चार पहिया वाहन ही सड़क पर नजर आ रहे है। जिस कारण रोड़ खुले हुए नजर आ रहे है। ट्रैफिक कम होने पर भी लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन नही कर रहे है। ट्रैफिक लाइट का पालन नही हो रहा है। साथ ही वन-वे एवं रॉंग साइड के नियमों की भी लोग धड़ल्ले से धज्जियां उड़ा रहे है।

हमें यह बात समझनी होगी कि हमें ट्रैफिक के नियमों का पालन हर हाल में करना होगा। चाहे ट्रैफिक सिग्नल पर पुलिस हो या ना हो। क्योंकि हमारी ज़रा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है। परिस्थिति चाहे कैसी भी क्यो न हो हमें नियमों का पालन करना नही भूलना चाहिए। ट्रैफिक नियम हमारी ही सुविधा के लिए बनाए गए है। कोरोना संकट में यह हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने कर्तव्यों को समझे और अपनी जिम्मेदारियों को निभाये। खुद नियमों का पालन करें एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Add new comment

12 + 5 =