सन्त मत्ती के अनुसार सुसमाचार
16:13-20
उस समय ईसा ने जनसमूह तथा अपने शिष्यों से कहा,
जब फरीसियों ने यह सुना कि ईसा ने सदूकियों का मुँह बन्द कर दिया था, तो वे इकट्ठे हो गये।
ईसा उन्हें फिर दृष्टान्त सुनाने लगे। उन्होंने कहा,
ईसा ने वहाँ से बिदा होकर तीरूस और सिदोन प्रान्तों के लिए प्रस्थान किया।
उन दिनों मरियम पहाड़ी प्रदेश में यूदा के एक नगर के लिए शीघ्रता से चल पड़ी।