मुंबई, भिवंडी में तीन मंजिला इमारत धराशायी,10 की मौत

कल देर रात लगभग डेढ़ बजे मुंबई, भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त बिल्डिंग में रहलने वाले लोग सो रहे थे। मलने में दबे लोगों को कुछ ही समय बाद ही स्थानीय लोगों द्वारा मलबे से बाहर निकाल लिया गया। हादसे की खबर मिलते ही राहत बचाव कार्य की चार टीमें घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य में लग गई। 
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग 10 साल पुरानी थी। इस बिल्डिंग में 26 परिवार रहते थे। जानकारी मिलने तक बचाव दल द्वारा लगभग 20 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चूका है एवं अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आकांक्षा है। 

Add new comment

10 + 1 =