ब्रदर जोसफ को दफनाया गया

 ब्रदर जोसेफ़ ब्रदर जोसेफ़

ईश्वर ने ब्रदर जोसेफ़ को सेवा कार्य हेतु अभिषिक्त किया था। ब्रदर ने जीवनपर्यंत सेवकाई की । ईश्वर ने अपनी योजनानुसार उन्हें अपने पास बुलाकर स्वर्ग में एक आसन्न प्रदान किया है.ब्रदर जोसेफ़ के लिए 17 मार्च को Holy Spirit church Palda, Indore में विषेस ख्रीस्त याग अर्पित किया तथा उनके कार्यो को याद किया गया, तद्पश्चात Holy Spirit church Palda के कब्रिस्तान में उन्हें दफनाया गया समस्त जानकारी हमारे संवाद दाता बी.ए.अलवारिस द्वारा दी गई। 

Add new comment

7 + 5 =