गांवों में तेजी से फैल रहा है कोरोना का संक्रमण। 

गांवों में जिस तेजी से कोरोना फैल रहा है। गांवों में हालात ऐसे हैं कि हर चौथे घर में सर्दी-खांसी, बुखार का मरीज है। न लोग टेस्ट करा रहे, न ही इलाज, क्योंकि यहां दोनों की व्यवस्था नहीं है। यहां टेस्ट को लेकर वे ही लोग जागरूक हैं, जिनके घर मौत हुई है। बीमार इसे टायफाइड समझकर झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं तो गंभीर मरीजों के इलाज के लिए जादू-टोने किए जा रहे हैं।कई गांवों में एक जैसे हालात हैं। शादी और मृत्युभोज में भीड़ जुट रही है। लोग पहले की तरह इकट्ठा हो रहे हैं। न सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल है, न ही मास्क का।भोपाल से सटे पांच गांवों में बीते तीन हफ्ते में 2539 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। इनमें से 87 संक्रमित हो चुके हैं।

Add new comment

5 + 12 =