इंदौर ने लगाया स्वच्छता का चौका। 

देशभर में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने नंबर 01 का अपना स्थान कायम रखा। देश के कुल 4242 शहरों में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने 4241 शहरों को हराकर नंबर 01 का खिताब लगातार चौथी बार अपने नाम किया। सर्वे में दूसरे नंबर पर सूरत और तीसरे पर नवी मुंबई रहा। इंदौर ने 6000 में से 5647.56 अंक हासिल किये। वहीं सूरत ने 5519.59 और नवी मुंबई ने 5467.89 अंक प्राप्त किये। 
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर को बधाई देते हुए कहा कि- इंदौर शहर ने देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। इंदौर ने देश के 4241 शहरों को पीछे छोड़कर इतिहास रचा है। मध्यप्रदेश ने भी एक छलांग लगाकर देश के सबसे साफ राज्य में तीसरा स्थानप्राप्त किया है। 

Add new comment

1 + 0 =