34,820 नए कोरोना संक्रमित मिले

कल शुक्रवार को देश में 34,820 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वोर्ल्डोमेटेर की रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,40,457 के पार पहुँच गई है। कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या में भी इज़ाफ़ा हुआ है जो बढ़कर 26,285 हो गई है। शुक्रवार को कोरोना के कारण 676 लोगों की जान गई है। कोरोना संक्रमण अब विकराल रूप ले रहा है। मगर अच्छी बात यह भी है कि इस संक्रमण से ठीक होने वालो की संख्या भी बढ़कर 654,078    हो गई है। 
पहले देश में 1 लाख केस होने में 110 दिन लगे थे, मगर अब सिर्फ तीन दिन में ही 1 लाख से अभी नए केस सामने आ रहे है। स्थिति धीरे धीरे भयावह होती जा रही है।

Add new comment

5 + 0 =