सतप्रकाशन संचार केन्द्र में RVA हिन्दी सेवा का वार्षिक उत्सव मनाया गया

Group Photo during the RVA listeners' meet

इंदौर, 8 दिसम्बर 2018, रेडियो वेरितास एशिया की हिंदी सेवा, RVA Hindi (सत्यस्वर) ने अपना वार्षिक दिवस ७ दिसम्बर २०१८ को मनाया l कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि फिलीपींस से आए रेडियो वेरिटास एशिया के सभी भाषाओँ के समन्वयक फादर सिंगरायन, इंदौर धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप चाको, पालदा पैरिश में पल्ली पुरोहित फादर जोमोन जेम्स, देवी अहिल्या विश्व विद्यालय में शैक्षिक मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर के प्रोफेसर डॉ मनीष इंगले द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई ।

दीप प्रज्वलन के बाद सतप्रकाशन के कर्मचारियों द्वारा एक मधुर गीत प्रस्तुत किया गया l इसके पश्चात सतप्रकाशन के निदेशक फादर जॉन पॉल ने सतप्रकाशन के कर्मचारियों द्वारा एक एक करके सभी अतिथियों का फूलों से स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ ललित इंग्ले ने सोशल मीडिया के रचनात्मक उपयोग पर एक प्रभावशाली वक्तव्य दिया जिसमे उन्होंने सोशल मीडिया के इस्तेमाल के तरीके और फायदे बड़ी सरलता से समझाए।

कार्यक्रम में सतप्रकाशन के निर्माताओं द्वारा एक हास्य नाटक और इंदौर के वंदना हॉस्टल की लड़कियों द्वारा एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद फादर सिंगारायन, फादर जोमोन और धर्माध्यक्ष बिशप चाको ने सभी अतिथियों को संबोधित किया l अंत में सभी अतिथियों और मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया, एक सामूहिक तस्वीर खींची गयी और दोपहर के भोजन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई ।

- चार्ल्स सिंगोरिया 

Add new comment

5 + 15 =