राजस्थान में बारिश बनी मुसीबत 

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारी बारिश के बाद भयावह तस्वीरें सामने आई हैं, शहर में सड़कों पर खड़े वाहन छत तक मिट्टी में धंसे नज़र आ रहे हैं।
शहर में बीते दिनों जबरदस्त बारिश हुई थी और बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। तस्वीरों में ऐसा लग रहा है जैसे शहर के बीचो बीच नदी बह रही हो, मिट्टी में धंसे वाहनों को बाहर निकालने के लिए अब लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर शहर में इन दिनों बारिश की वजह से हर तरफ तबाही का नजारा देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों से यहां पर लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही यहां पर रेड अलर्ट जारी कर दिया था। पिछले दो दिनों में यहां बारिश की वजह से आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
जबकि भारी बारिश की वजह से शहर में हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।15 अगस्त के दिन भी यहां पूरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा, जिसमें दो शव निकाले गए और मिट्टी के मलबे से दर्जनों गाड़ियां निकाली गईं।

Add new comment

1 + 7 =