नेपाली तूफान में हताहत लोगों के प्रति सन्त पापा की संवेदना

नेपाल में वर्षा, तूफान से हुई जान-माल की क्षति

सन्त पापा फ्राँसिस ने नेपाल में आये भीषण तूफान एवं मूसलाधार वर्षा से हताहत हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए नेपाल के प्रेरितिक प्रशासक एवं धर्माध्यक्ष पौल सिमिक एवं नेपाली प्रशासनाधिकारियों के नाम एक तार सन्देश प्रेषित किया है।

आपदा में कम से कम 35 की मौत-

नेपाल में भारी बारिश और भयंकर तूफान की वजह से अबतक 35 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 600 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। ‘हिमालयन टाइम्स' के मुताबिक तूफान से दक्षिणी ज़िला बारा और निकटवर्ती परसा प्रभावित हुए हैं। ज़िला पुलिस कार्यालय के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।

सन्त पापा फ्राँसिस का आश्वासन-

सन्त पापा फ्राँसिस की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने तार सन्देश प्रेषित कर लिखा, "दक्षिणी नेपाल में आये प्राणघाती तूफान से हुई जान माल को हुई क्षति की दुखद ख़बर सुनकर सन्त पापा फ्राँसिस अत्यन्त दुखी हुए हैं। प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों के प्रति वे एकात्मता करते हैं।

उन्होंने लिखा, "मृतकों एवं घायल हुए व्यक्तियों के परिजनों के प्रति गहन सहानुभूति व्यक्त कर, उनके मुश्किल समय में, अपने प्रार्थनामय सामीप्य का वे आश्वासन देते हैं। सभी प्रभावित लोगों को प्रार्थनाओं में याद करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस राहत कार्यों में संलग्न लोगों को प्रोत्साहन देते हैं कि वे ज़रूरतमन्दों की सहायता का हर प्रयास करें। नेपाल के सभी लोगों पर सन्त पापा फ्राँसिस सांत्वना, उपचार और शक्ति के दिव्य आशीर्वाद का आह्वान करते हैं।"

Add new comment

5 + 10 =