कोरोना वायरस के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना करने का निमंत्रण

COVID-19 से पीड़ित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करने हेतु बृहस्पतिवार को सभी भले लोगों का आह्वान किया गया है।
गुरुवार को COVID-19 से पीड़ित सभी लोगों के लिए विश्वभर के धर्मसमाजियों की ओर से एक ऑनलाईन प्रार्थना सभा का आह्वान किया गया है ताकि उन्हें आवश्यक देखभाल  मिल सके।

इस पहल का आयोजन मदर जेनेरलों के अंतरराष्ट्रीय संघ के सहयोग से लातीनी अमरीकी धर्मसंघ, कार्बियन धर्मसमाजी तथा अमरीका में महिला धर्मसमाजियों के सम्मेलन के तत्वधान में किया गया है।

प्रेरितों की रानी की धर्मबहनों की सुपीरियर जेनेरल सिस्टर मेरी बार्रोन ने वाटिकन न्यूज को बतलाया कि "इसका आयोजन लॉकडाउन में महसूस की जा रही अकेलेपन की भावना एवं अकेले हो जाने के अनुभव को बांटने के लिए किया गया है जिससे कि वैश्विक महामारी के इस समय में, एक-दूसरे को सहयोग दिया जा सके एवं भातृ प्रेम की भावना को सुदृढ़ किया जा सके।"  

उन्होंने कहा कि यह प्रार्थना और आशीर्वाद उन सभी लोगों के लिए समर्पित है, जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है या जो अभी कोरोना संक्रमण के लक्षणों से पीड़ित हैं।

सिस्टर बार्रोन ने गौर किया कि महामारी ने विभिन्न स्तरों पर पूरे विश्व को प्रभावित किया है, खासकर, अमरीका, ब्राजील, मेक्सिको, भारत, दक्षिण अफ्रीका मिस्र, पेरू, चिली आदि देशों को, जो इस समय महामारी के कारण विकट परिस्थिति से गुजर रहे हैं।

Add new comment

2 + 3 =