इस रविवार को पूरे विश्व में पाम संडे मनाया गया।

खजूर इतवार

इस अवसर पर विश्व के चर्चों में पवित्र मिस्सा हुई। इसमें बड़ी संख्या में लोग खजूर की डालियां लिए शामिल हुए और खजूर की आशीष हुई ।

मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में विभिन्न चर्चो में भी खजुर रविवार मनाया गया ।

रेड चर्च में सुबह पवित्र मिस्सा हुई। पलदा में समीप Holy Spirit Church के तत्वावधान में मंडली के सदस्यों द्वारा पवित्र सप्ताह के कार्यक्रम की शुरुआत में खजूर की डाली से आशीष दी गई। इसके बाद खजूर की डालियां लेकर जुलूस निकाला गया, जिसमें सभी अनुयायी होशना, होशना गीत गाते हुए चल रहे थे। प्रार्थना के बाद पवित्र मिस्सा हुई।

खजुर रविवार क्यों मनाया जाता है ?

प्रभु यीशु मसीह यरुशलम में प्रवेश कर रहे थे, तब लोगों ने हाथ में खजूर की डालियां हवा में लहराकर और रास्ते में उसकी डालियां बिछाकर उनका स्वागत किया था। प्रभु ईशु लादू पर बैठकर आए थे। लोग 'होशन्ना-होशन्ना दाउद के राजा की जय के नारे लगा रहे थे। इसी उपलक्ष्य में पाम संडे मनाया जाता है।

पॉम संडे के बाद एक सप्ताह तक चर्च में कार्यक्रम व प्रार्थनाएं सभा होगी। पवित्र सप्ताह के अंतर्गत गुरूवार से चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं होंगी। । इस दौरान 12 शिष्यों को बनाकर उनके पैर धुलाकर प्रार्थनाएं और अंतिम भोज होगा। वही अगले दिन शुक्रवार को गुड-फ्राईडे के उपलक्ष्य में दोपहर प्रार्थनाएं होगी, जिसके बाद क्रूस यात्रा निकाली जाएगी।

Add new comment

13 + 1 =