पेन्तिकोस्त और कैथोलिक माता कलीसिया का जन्म दिन मनाया गया।

अपने पुनरुत्थान के बाद प्रभु येसु रव्रीस्त 40 दिनों तक इस धरती पर अपने शिष्यों का मार्गदर्शन करते रहे। तब वे पिता परमेश्वर द्वारा स्वर्ग में आरोहित कर लिए गए। सातवें दिन शिष्यों को पवित्रता, बल और एकता प्रदान करने के लिए पिता परमेश्वर ने पवित्र आत्मा को शिष्यों (प्रेरितों) के पास भेजा। इसी यादगार में पेन्तिकोस्त का पर्व मनाते हैं। विश्वस्तरीय मनाये जाने वाले इस पर्व को इन्दौर में कोविड 19 लॉकडाउन की सावधानियाँ बरतते हुए आत्मदर्शन टीवी चैनल पर ऑनलाइन मनाया गया। मुख्य याजक बिशप चाको के साथ फादर आनंद (डायरेक्टर आत्मदर्शन) तथा फादर जॉन भाबोर (सहनिदेशक आत्मदर्शन) ने पवित्र मिस्सा अर्पित की । 

Add new comment

1 + 1 =