Radio Veritas Asia Buick St., Fairview Park, Queszon City, Metro Manila. 1106 Philippines | + 632 9390011-15 | +6329390011-15
कोविड-19 से जल्द से जल्द मुक्ति मिले इसके लिए रेडचर्च में बिशप चाको द्वारा ईश्वर से विशेष प्रार्थना की गई।
Saturday, March 27, 2021
रेडचर्च इन्दौर में राख-बुध से खजूर-रविवार तक 40 दिन की प्रार्थनामय भक्ति फादर सायमन राज द्वारा संचालित की गई। इस प्रार्थनामय भक्ति का समापन 25.03.2021 गुरुवार शाम 06:30 से 08:00 रेडचर्च में आदरणीय बिशप (डॉ) चाको द्वारा किया गया। अपनेआशीष वचनों में बिशप चाको ने कोविड-19 द्वारा पीड़ित सभी रोगियों की चंगाई हेतु तथा इन्दौर के प्रत्येक निवासी को ईश्वर सुरक्षित रखें यह प्रार्थना भी की। 40 दिनी प्रार्थनामय भक्ति के दौरान कोविड-19 की सावधानियों का पालन किया गया।
Add new comment