कैथोलिक धर्मसमाज ने आत्मदर्शन टीवी चैनल पर ऑनलाइन खजूर रविवार मनाया।

कैथोलिक धर्मसमाज ने कोविड 19 की सावधानियों को बरतते हुए आत्मदर्शन टीवी चैनल पर ऑनलाइन खजूर रविवार मनाया। इन्दौर कैथोलिक धर्मसमाज के बिशप चाको ने खजूर की डालियों को आशीर्वाद दिया फिर पुरोहितगण के साथ उन डालियों को हाथ में लिये आराधना स्थल तक आए और पवित्र मिस्सा अर्पित की। अपने प्रवचन में बिशप चाको ने कहा कि प्रभु येसु ख्रीस्त यह जानते थे कि आज जो लोग खजूर की डालियों से मेरा स्वागत कर रहे हैं ये ही लोग शुक्रवार को मुझे सलीब पर ठोंक देंगे फिर भी येसु विचलित नहीं हुए। येसु के पूरे जीवन से हमें शिक्षा मिलती है कि हमें येसु के सभी गुणों, दया, प्रेम, वात्सल्य,  धैर्य, भाईचारा, सहनशीलता, क्षमायाचना और क्षमादान इन सब को अपनाना चाहिए तथा ईश्वर पर अटूट भरोसा रखते हुए जीवन में आये सभी कष्टों को सहना है। आज हमारे देश के लिए खुशी का दिन है कि खजूर रविवार, होलिका दहन तथ शब-ए-बरात तीनों त्यौहार एक साथ है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर प्रत्येक भारतवासी पर अपनी कृपायें बरसाते रहें। आत्मदर्शन टीवी द्वारा प्रसारित खजूर रविवार के त्यौहार से हजारों कैथोलिक धर्मावलंबी आध्यात्मिक रुप से लाभान्वित हुए।

Add new comment

2 + 4 =