Radio Veritas Asia Buick St., Fairview Park, Queszon City, Metro Manila. 1106 Philippines | + 632 9390011-15 | +6329390011-15
आशा के वाहक बनें, ख्रीस्तीय पत्रकारों से संत पापा।
संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को वाटिकन में बेल्जियम की काथलिक पत्रिका "तेरसियो" के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्हें सम्बोधित करते हुए उन्होंने एक ख्रीस्तीय पत्रकार की बुलाहट पर प्रकाश डाला।
आवाजों और संदेशों की उलझन के बीच जो हमें घेरे हुए हैं, एक ख्रीस्तीय पत्रकार, सच्चाई के एक नये साक्षी के रूप में बुलाया जाता है, इस प्रकार वह भविष्य में आशा एवं विश्वास का वाहक बन जाता है। यही बेल्जियम के साप्ताहिक पत्रिका "तेरसियो" के 30 प्रतिनिधियों को दिये संत पापा के संदेश का केंद्रविन्दु था।
पत्रिका वर्तमान घटनाओं का विश्लेषण करती एवं एक ख्रीस्तीय और खास रूप से, काथलिक परिपेक्ष्य में इनकी व्याख्या करती है। साल 2000 में स्थापित इस पत्रिका ने अपना नाम 1994 में संत पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा 2000 जयन्ती वर्ष के लिए प्रकाशित प्रेरितिक विश्व पत्र तेरसियो मिल्लेन्नियो अदवेनिएन्ते से लिया है।
मुलाकात की संस्कृति को बढ़ावा:- संत पापा फ्राँसिस ने अपने पूर्वाधिकारी की याद की जिन्होंने कहा था कि "पत्रकार वर्तमान समय का विश्लेषण करने एवं समकालीन मानव व्यक्ति की भाषा और संवेदनशीलता के अनुसार सुसमाचार को संप्रेषित करने के तरीकों की पहचान करने के लिए बुलाये गये हैं।
संत पापा ने कहा, "पत्रिका का नाम न केवल आशा के लिए निमंत्रण है बल्कि लोगों और तथ्यों की सकारात्मक दृष्टि की मांग करके, एवं पूर्वाग्रहों को खारिज करके, कलीसिया की आवाज एवं ख्रीस्तीय बुद्धिजीवियों की आवाज को तेजी से धर्मनिरपेक्ष मीडिया परिदृश्य में सुनाने का लक्ष्य रखता है। ख्रीस्तीय पत्रकार मुलाकात की संस्कृति को बढ़ावा देता है जिसके द्वारा संभव है कि हम सच्चाई को विश्वास की नजर से देख सकें।"
संत पापा फ्रांसिस ने ईसाई समुदायों में जीवन के एक नए तरीके के विकास के लिए ख्रीस्तीय मीडिया के उल्लेखनीय योगदान पर ध्यान आकर्षित किया, जो सभी प्रकार की पूर्वधारणा और बहिष्करण से मुक्त है। इस संबंध में उन्होंने गपशप एवं मिथ्यापवाद की निंदा की और कहा कि यह समुदाय के हृदय को बंद कर देता एवं कलीसिया की एकता को भंग करता है। शैतान जो बड़ा गप्पी है दूसरों की बुराई करता फिरता है क्योंकि वह झूठा है वह कलीसिया को समुदाय बने रहने से रोकता है।
संत पापा ने कहा, "अतः ख्रीस्तीय सूचना पेशेवर को भविष्य में आशा एवं विश्वास का वाहक होना चाहिए ताकि वर्तमान जीने योग्य हो सके। वर्तमान की महामारी में इसकी खास जरूरत है जहाँ ख्रीस्तीय पत्रकार एक बेहतर कल की उम्मीद के बोनेवाले बनने के लिए बुलाये गये हैं।"
Add new comment