राई का दाना

सन्त लूकस का सुसमाचार
13:18-21

ईसा ने कहा, "ईश्वर का राज्य किसके सदृश है? मैं इसकी तुलना किस से करूँ? वह उस राई के दाने के सदृश है, जिसे ले कर किसी मनुष्य ने अपनी बारी में बोया। वह बढ़ते-बढ़ते पेड़ हो गया और आकाश के पंछी उसकी डालियों में बसेरा करने आये।" उन्होंने फिर कहा, "मैं ईश्वर के राज्य की तुलना किस से करूँ? वह उस ख़मीर के सदृश है, जिसे ले कर किसी स्त्री ने तीन पंसेरी आटे में मिलाया और सारा आटा ख़मीर हो गया।"

Add new comment

16 + 2 =