सिरिया, मरियम गिरजाघर पर बम विस्फोट, 12 घायल

सिरिया के कामिशली में मरियम गिरजाघर पर बम विस्फोट

सिरिया के कामशिली स्थित आल-वास्ता में मरियम को समर्पित गिरजाघर पर गुरुवार को हुई बमबारी में कम से कम 12 व्यक्ति घायल हो गये हैं। सिरिया का उत्तरी-पश्चमी क्षेत्र स्थित आल-वास्ता एक ख्रीस्तीय इलाका है जहाँ कुर्दियों का वर्चस्व है।   

फिलहाल हमले की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है जिसमें हालांकि, किसी के मरने की ख़बर नहीं है कारों, इमारतों तथा गिरजाघर एवं आराधना स्थल की पूजन सामग्री आदि को गम्भीर क्षति पहुँची है। कामशिली स्थित मरियम गिरजाघर पर एक कार में रखे बम धमाके से किये हमले में 12 व्यक्ति घायल बताये गये हैं।

आईएस पर संदेह

स्थानीय सूत्रों ने एशियान्यूज़ को बताया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर छह बजे के तुरंत बाद विस्फोटकों से भरी एक कार से विस्फोट हुआ। हमला ईसाई बहुसंख्यक इलाके अल-वास्ता में हुआ, जहां सिरो-ऑरथोडोक्स गिरजाघर है तथा उसके पास ही एक आर्मेनियाई काथलिक गिरजाघर भी है।  

स्थानीय इस्लामिक स्टेट आईएस गुटों पर सन्देह किया जा रहा है जो अभी भी उस क्षेत्र में सक्रिय हैं।

सिरो-ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष

इसी बीच, सिरो-ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार के हमले लोगों में दहशत उत्पन्न करते हैं किन्तु ख्रीस्तीयों को परीक्षा की इन घड़ियों में सुदृढ़ रहना चाहिये। एशिया न्यूज़ को प्रेषित एक अधिसूचना में सम्पूर्ण पूर्व तथा अन्तियोख के सिरो-ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष मार इग्नेशियस एफ्रेम ने हमले की कड़ी निन्दा की जिससे "चिंता और अव्यवस्था का माहौल पैदा हुआ है"। इसके बावजूद, प्राधिधर्माध्यक्ष ने कहा कि ईसाईयों को अपनी मूल भूमि में "बने रहना चाहिए" और भयभीत नहीं होना चाहिए।

अधिसूचना में प्राधिधर्माध्यक्ष ने बताया कि जो पुरोहित एवं विश्वासी हमले के वक्त गिरजाघर में अथवा कामशिली के आस-पड़ोस में थे सब ठीक हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि घायलों को स्वास्थ्य लाभ मिले तथा सिरिया में शीघ्रातिशीघ्र सुरक्षा एवं शांति की बहाली हो सके।  

Add new comment

1 + 7 =