संत पापा ने प्रेस कार्यालय में नई उप-निदेशिका की नियुक्ति की

वाटिकन प्रेस कार्यालय की नई उप-निदेशिका ख्रीस्तीयाने मुर्री

ख्रीस्तीयाने मुर्री का जन्म रियो दी जानेइरो में हुआ था। वे विवाहित हैं तथा दो बच्चों की माता हैं। उन्होंने सन् 1995 से वाटिकन रेडियो में सेवा प्रदान की है। 2018 के अप्रैल माह से उन्होंने पान-अमेजन क्षेत्र पर आगामी धर्माध्यक्षीय धर्मसभा को भी अपना सहयोग दिया है।

संत पापा फ्राँसिस ने ब्राजील की पत्रकार ख्रीस्तीयाने मुर्री को वाटिकन प्रेस कार्यालय की नई उप-निदेशिका नियुक्त किया। वे नये निदेशक मातेओ ब्रुनी के साथ कार्य करेंगी।

नियुक्ति की घोषणा वाटिकन प्रेस कार्यालय ने 25 जुलाई को बुलेटिन में प्रकाशित कर किया।

मुर्री दूसरी महिला हैं जिन्हें वाटिकन प्रेस कार्यालय में उप-निदेशिका के रूप में चुना गया है उनसे पहले इस पद पर पालोमा ग्राचा ओवेजेरो को नियुक्त किया गया था जिन्होंने 31 दिसम्बर 2018 को पदत्याग किया था।

सन् 1962 को जन्मी मुर्री ने रियो के परमधर्मपीठीय काथलिक विश्वविद्यालय से व्यवसाय प्रबंध और मारकेटिंग में डिग्री प्राप्त की हैं। उन्होंने सन् 1995 में वाटिकन रेडियो में सेवा देना आरम्भ किया था, तब से उन्होंने ब्राजील के पुर्तगाली विभाग के दैनिक रेडियो प्रसारण, वाटिकन न्यूज वेबसाईट, फेसबुक पेज, ट्वीट, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के माध्यम से अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

ख्रीस्तीयाने मुर्री ने इस नई नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "मैं इस नियुक्ति पर भावुक हूँ। वाटिकन संचार विभाग के पत्रकारों एवं सहकर्मियों के लिए यह एक बड़ी पहचान है जो अपने दैनिक कार्यों के द्वारा दुनिया को सुसमाचार, संत पापा एवं कलीसिया का संदेश सुनाते हैं।"
उन्होंने वाटिकन प्रेस कार्यालय में उप-निदेशिका के रूप में चुने जाने के लिए वाटिकन संचार के अध्यक्ष पाओलो रूफिनी, संपादकीय निदेशक अंद्रेया तोरनेली तथा धर्माध्यक्षों की धर्मसभा के महासचिव कार्डिनल लोरेंत्सो बालदिस्सेरी को धन्यवाद दिया तथा वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मातेयो ब्रुनी एवं अन्य सहकर्मियों को नयी जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।

Add new comment

7 + 12 =