कॉरपुस दोमिनी एवं शरणार्थी दिवस पर सन्त पापा ने किया ट्वीट

कॉरपुस दोमिनी महापर्व पर , तस्वीर रोम परिसर स्थित ऑस्तिया में, 2018

सन्त पापा फ्राँसिस ने गुरुवार को किये दो ट्वीट सन्देशों में अन्यों के प्रति उदारता तथा भ्रातृत्वपूर्ण समाज के निर्माण का आग्रह किया है।  

गुरुवार 20 जून को सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया ने "कॉरपुस दोमिनी" यानि ख्रीस्त की देह का महापर्व मनाया तथा मानव जाति के ख़ातिर प्रभु येसु मसीह के बलिदान की याद की। साथ ही, इसी दिन संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व शरणार्थी दिवस भी मनाया।

एक दूसरे के लिये जियें

इन दो अवसरों पर ट्वीट सन्देश प्रकाशित कर सन्त पापा फ्राँसिस ने अपने पहले सन्देश में लिखा, “येसु हमारे लिये तोड़ी हुई रोटी बने, वे हमसे आग्रह करते हैं कि हम अन्यों के प्रति स्वतः को अर्पित करें, हम ख़ुद अपने लिये न जियें, अपितु एक दूसरे के लिये जियें।”

अपने दूसरे ट्वीट सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखा, “शरणार्थियों में, ईश्वर का विधान, हमें और अधिक समर्थित एवं भ्रातृत्वपूर्ण समाज तथा अधिकाधिक उदार ईसाई समुदाय के निर्णाम का सुअवसर प्रदान करता है।”

Add new comment

1 + 1 =