रेजिना मुन्दी आवास में संत पापा का आकस्मिक दौरा

रेजिना मुन्दी में धर्मबहनों और उनके अतिथियों के साथ संत पापा

 संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 28 जुलाई को चैरिटी की पुत्रियों की धर्मबहनों द्वारा संचालित रोम स्थित रेजिना मुन्दी आवास का आकस्मिक दौरा किया।

वे वाटिकन के प्रेरितिक आवास संत मर्था में कई वर्षों तक सेवा देने वाली धर्मबहन मरिया मुच्ची से मुलाकात करने रविवार को रेजिना मुन्दी पहुँचे। सिस्टर मुच्ची इस समय डिस्पेंसरी में रखी गयी हैं।

मुलाकात के दौरान संत पापा ने याद किया कि धर्मबहनों को संत पापा जॉन पौल द्वितीय के खून के दाग वाले कमीज की भेंट की गयी थी, जब उन्हें गोली लगी थी और तत्काल जेमेली अस्पताल लिया गया था।

आकस्मिक मुलाकात के अंत में संत पापा ने धर्मबहनों, कर्मचारियों एवं अतिथियों को अपना आशीर्वाद दिया।

संत पापा फ्राँसिस की खूबी है कि जब कभी उन्हें समय मिलता है वे आकस्मिक रूप से लोगों के साथ मुलाकात करने पहुँच जाते हैं।

Add new comment

9 + 0 =