संत पापा ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर हाफिज अल-असद को पत्र लिखा

संत पापा लिखते हुए

वाटिकन प्रेस कार्यालय के नये निदेशक मत्तेयो ब्रूनी ने वाटिकन संवाददाताओं को जानकारी दी कि संत पापा ने सीरिया के इदलिब के लोगों के संघर्ष पर अपनी गहन चिंता व्यक्त करते हुए सीरिया के राष्ट्रपति बशर हाफिज अल-असद को पत्र लिखा।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के नये निदेशक मत्तेयो ब्रूनी ने अपने बयान में कहा कि आज सुबह दमिश्क में, समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय विभाग के अध्यक्ष  कार्डिनल पीटर टर्कसन सीरिया के राष्ट्रपति बशर हाफ़ेज़ अल-असद से मिले। उनके साथ सीरिया में प्रेरितिक राजदूत कार्डिनल मारियो ज़ेनारी और समग्र मानव विकास के उप-सचिव फादर निकोला रिकार्दी  भी थे।

मत्तेयो ब्रूनी ने बताया कि इस बैठक के दौरान, कार्डिनल पीटर टर्कसन ने राष्ट्रपति बशर हाफ़ेज़ अल-असद को संत पापा फ्राँसिस द्वारा संबोधित एक पत्र प्रस्तुत किया, जो सीरिया में मानवीय स्थिति के लिए संत पापा फ्राँसिस की गहन चिंता को व्यक्त करता है, विशेष रूप से इदलिब में नागरिकों की नाटकीय परिस्थितियों के संदर्भ में।

पत्र में उन्होंने नागरिकों के जीवन की रक्षा करने, इदलिब क्षेत्र में मानवीय तबाही को रोकने, विस्थापितों की सुरक्षित वापसी के लिए ठोस पहल, कैदियों की रिहाई और अपने प्रियजनों की जानकारी के लिए परिवारों तक पहुंच, राजनीतिक कैदियों के लिए मानवता की स्थिति को सामने रखा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ बातचीत और बातचीत की बहाली के लिए नए सिरे से भागीदारी की अपील की।

Add new comment

1 + 3 =