बिशप दुरईराज भोपाल महाधर्मप्रांत के नए आर्चबिशप चुने गए।

संत पिता फ्राँसिस ने खंडवा के धर्माध्यक्ष अलंगाराम अरोकिया सेबास्टिन दुरईराज, एस.वी.डी. को भोपाल महाधर्मप्रांत का महाधर्माध्यक्ष को नियुक्त किया।
संत पिता फ्राँसिस ने सोमवार 4 अक्टूबर को भोपाल महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष लियो कॉर्नेलियो, एस.वी.डी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनके स्थान पर वर्तमान में खंडवा के धर्माध्यक्ष अलंगाराम अरोकिया सेबास्टिन दुरईराज, एस.वी.डी. को भोपाल महाधर्मप्रांत का महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किया।

जीवन परिचय
धर्माध्यक्ष अलंगाराम अरोकिया सेबास्टिन दुरईराज, एसवीडी का जन्म 3 मई, 1957 को तमिलनाडु स्थित मदुरई धर्मप्रांत के थिरुनगर में हुआ था। मदुरई में प्राथमिक शिक्षा समाप्त करने के बाद, उन्होंने 1971 में तिरुचिरापल्ली में संत चार्ल्स सेमिनरी में दिव्य वचन को समर्पित धर्मसंध (एस.वी.डी) के लिए प्रवेश किया। उन्होंने संत चार्ल्स सेमिनरी में रहते हुए अपना प्री-यूनिवर्सिटी कोर्स पूरा किया। उन्होंने 1975 में इंदौर के पालदा सेमिनरी में अपना जूनियरेट पूरा किया और पी.एम.बी. गुजराती साइंस कॉलेज, इंदौर से बी. एससी और गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज, इंदौर में मनोविज्ञान में एम.ए. उन्होंने इंदौर के खुर्दा के नवशिष्यालय में अपना अध्ययन पूरा किया और 1979 में अपना पहला मन्नत लिया। उन्होंने ज्ञान दीपा विद्यापीठ, पुणे में अपना धर्मशास्त्रीय अध्ययन किया और 12 जून, 1984 को उनहोंने अपना अंतिम मन्नत लिया। 8 मई, 1985 को  मदुरई, थिरुनगर में उनका पुरोहिताभिषेक हुआ।
इसके बाद, उन्होंने झाबुआ, मेघनगर में सहायक पल्ली पुरोहित के रुप में 1985 से 1987 तक अपनी सेवा दी। उन्होंने एसवीडी विद्या भवन, भोपाल (1987-1988) के प्रोक्यूरेटर के रूप में भी कार्य किया, जूनियरेट पल्दा में छात्रों के प्रीफेक्ट (1988-1993), भोपाल के ख्रीस्त प्रेमालय क्षेत्रीय दर्शनशास्त्र में आध्यात्मिक निदेशक, (1995-1996), एसवीडी विद्या भवन भोपाल में रेक्टर, (1996-1999), सहायक निदेशक, स्नेहालय, इंदौर में आध्यात्मिकता केंद्र (2003- 2004) और एसवीडी विद्या भवन फिलोसोफेट, भोपाल में रेक्टर (2004-2005)।  उन्हें 2005 में  एसवीडी मध्य भारतीय प्रांत का प्रांतीय सुपीरियर चुना गया। उनके पास शिकागो के लोयोला विश्वविद्यालय से परामर्श में स्नातकोत्तर डिग्री और अमेरीका पिट्सबर्ग में ड्यूक्सने विश्वविद्यालय में काउंसलर शिक्षा में डॉक्टरेट हैं।
 उन्हें 11 मई, 2009 को संत पिता बेनेडिक्ट सोलहवें द्वारा खंडवा धर्मप्रांत का धर्माध्यक्ष नियुक्त किया गया था और 16 जुलाई 2009 को इनका धर्माध्यक्षीय अभिषेक हुआ। तब से वे खंडवा धर्मप्रांत की अगुवाई कर रहे हैं।

Add new comment

1 + 8 =