रेडचर्च इन्दौर में बालिका दिवस मनाया गया। 

संंत फ्राँसिस असीसि कैथड्रल रेडचर्च इन्दौर में रविवार को बालिका दिवस मनाया गया। रेडचर्च इन्दौर में सुबह08 बजे फादर थॉमस मैथ्यू की अगुवाई तथा फादर मुकेश मचार  की सहभागिता में पवित्र मिस्सा अर्पित की गई एवं बालिका दिवस मनाया गया।
अपने प्रवचन में, फादर थॉमस मैथ्यू ने कहा, हम आज  माता मरिया के नामकरण का पर्व मना रहे हैं । प्रथा के अनुसार जब वे नन्हीं सी बालिका थीं तब उनका नामकरण हुआ था। आज हम सभी बालिकाओं को ईश्वर के चरणों में रखते हैं । ईश्वर सदा इन बालिकाओं पर अपना आशिर्वाद बरसाते रहें। पवित्र मिस्सा के पश्चात सभी बालिकाओं का सम्मान पल्लीपुरोहित फादर थॉमस मैथ्यू द्वारा किया गया ।

Add new comment

3 + 2 =