माँ मरियम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 

कल दिनांक 08 सितम्बर बुधवार को विश्वव्यापी कैथोलिक धर्मसमाज ने माता मरिया का जन्मोत्सव मनाया और इसी के साथ पिछले नौ दिनों से चल रही नोवेना भक्ति का समापन हुआ। इंदौर धर्मप्रांत में भी सभी 09 चर्चों में कोविड19 की सभी सावधानियाँ बरतते हुए यह उत्सव मनाया गया। 
शाम 06: 00 बजे  पवित्र रोज़री माला की भक्ति के बाद पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित की गई। इस दौरान कोरॉना महामारी के अंत हेतु,अच्छी वर्षा हेतु, विश्व शांति हेतू विशेष प्रार्थना निवेदन किये गए। मिस्सा बलिदान के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया। सभी ने प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए एक दूसरे को पर्व की बधाई दी। इन्दौर के बिशप (डॉ) चाको टी अगुवाई तथा फादर थॉमस मैथ्यू, फादर अन्तोनी सामी, फादर सुरेश सोनवानी तथा अन्य फादरगण की सहभागिता में पवित्र मिस्सा अर्पित की गई ।
अपने प्रवचन में,बिशप चाको ने कहा,हमारा माता मरिया का जन्मोत्सव मनाना तब सफल होगा जब हम माता मरिया के अनेक गुणों में से एक या दो गुणों को भी अपने जीवन में आत्मसाध कर पायें । जब बालक येसु येरुसालेम में  रुक गये थे, तब उनके मातापिता ने उन्हें धैर्यपूर्वक ढ़ूँढ़ा । आज के युग में हमारे कई युवक-युवतियाँ इस संसार के मायाजाल में फँसकर, सही मार्ग भूल चुके हैं । हमें धैर्यपूर्वक उनको खोजना है और उन्हें सही मार्ग पर वापस लाना है । आज मैं ईश्वर से हमारे इन्दौर नगर वासियों के लिए भी प्रार्थना करता हूँ ईश्वर सभी को उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

Add new comment

13 + 0 =