रोमानियों को संत पापा की कृतज्ञता

रोमानिया के बल्ज में संत पापा

संत पापा ने रोमानिया की प्रेरितिक यात्रा के तीसरे दिन बाल्ज में स्वर्गीय रानी प्रार्थना के पूर्व सभों के प्रति अपने अभार व्यक्त किये।

 संत पापा फ्रासिस ने धर्मविधि की समाप्ति के पूर्व सबों के प्रति अपनी कृतज्ञता के भाव व्यक्त किये। उन्होंने अपने स्वागत हेतु रोमानिया के राष्ट्रपति और सभी अधिकारियों का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने प्रधिधर्माध्यक्ष दानियल औऱ रोमानिया आर्थोडाक्स कलीसिया से सभी याजकों और लोकधर्मियों के स्वागत हेतु उनके प्रति अपने अभार व्यक्त किये।

संत पापा ने धन्य कार्डिनल युचियन मुरेसान के प्रति अपने कृतज्ञता के भाव अर्पित किये। उन्होंने  काथलिक कलीसिया के धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, धर्मसमाजियों, और बुखारेस्ट के विश्वासियों के अलावे सुमुलेयु चीयु के तीर्थयात्रियों का शुक्रिया अदा किया। संत पापा ने कहा कि मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने मुझे आप के साथ प्रार्थना करने का अवसर प्रदान किया जहाँ मैं सुसमाचार प्रचार और करुणा के कार्य हेतु आप की निष्ठा के लिए आपको प्रोत्साहित कर पाया। बाल्ज शहीद, स्वतंत्रता, कारुणा की भूमि है मैं ग्रीस-काथलिक कलीसिया के पुत्र-पुत्रियों को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं जिन्होंने तीन सदियों तक अपने विश्वास और प्रेरितिक उत्साह का साक्ष्य दिया।

माता मरियम अपनी ममतामयी करुणा में रोमानिया के निवासियों की सुरक्षा करें जिन्होंने अतीत से उनकी विचवई में विश्वास किया है। आप सभों को उनके हाथों में सुपुर्द करते हुए मैं यह विन्ती करता हूँ कि वे अपनी के विश्वास की यात्रा का दिशानिर्देशन करें जिसे आप भविष्य में विकास करते हुए सच्ची शांति को प्राप्त कर सकें और एक भ्रातृत्वमय निवास का निर्माण कर सकें।

इतना कहने के बाद संत पापा फ्रांसिस ने सभों के संग स्वर्गीय रानी प्रार्थना का पाठ किया। 

Add new comment

1 + 0 =