विनम्रता का महत्व

विनम्र लोगों को सभी पसंद करते हैं किन्तु विनम्र होने सबके लिए आसान नहीं होता। यह एक ऐसा मानव सदगुण है जो हर प्रकार के झगड़ों को शांत कर सकता है। माता मरियम की विनम्रता से ही मानव-जाति का उद्धार संभव हुआ। संत पिता फ्रांसिस ने विनम्रता के सदगुण पर जोर देते हुए 24 अगस्त के ट्वीट संदेश में लिखा, "विनम्रता ही है जिसके द्वारा हम विश्व के भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।"

Add new comment

6 + 8 =