ईश्वर महिमामय व रहस्यमय ढंग से सृष्टि में मौजूद हैं, पोप। 

"लौदातो सी" अभियान ने सृष्टि के मौसम 2021 के लिये कई पहलें आरम्भ की हैं, जिनमें प्रार्थना सभाएँ, संगोष्ठियाँ आदि शामिल हैं। संत पिता फ्राँसिस ने समस्त काथलिक विश्वासियों से आग्रह किया है कि वे, सृष्टि के मौसम 2021 द्वारा आयोजित पहलों में सक्रिय रूप से भाग लें। संत पापा ने ट्वीट कर सृष्टि में ईश्वर की मौजूदगी का एहसास करने हेतु प्रेरित किया।
संदेश में उन्होंने लिखा, "ईश्वर महिमामय और रहस्यमय ढंग से सृष्टि में मौजूद है क्योंकि वह प्रभु है जो उस पर शासन करता है। उन्हें पाने के लिए, हमें चुप रहने, सुनने, चिंतन करने की आवश्यकता है।" #सृष्टि का मौसम

Add new comment

1 + 0 =