देश में पहली बार 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 03 लाख के पार। 

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 315,802 से ज्यादा नए मामले सामने आये है। जो एक ही दिन में अब तक का रिकॉर्ड है। इससे पहले देश में कभी भी एक ही दिन में 03 लाख या उससे अधिक संक्रमित नहीं मिले थे। वर्ल्डोमीटर की रिपोर्ट के अनुसार देश में संक्रमण दर अन्य देशों की तुलना में सबसे तेज़ है। पिछले कई दिनों से देश में संक्रमितों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है साथ ही संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन 02 लाख से ऊपर है। इसके साथ ही प्रतिदिन मौत का आंकड़ा भी अपने सर्वाधिक स्तर पर पहुँच चूका है। 21 अप्रैल बुधवार को कोरोना से मरने वालो की संख्या 2,102 से अधिक है। देश में अभी कुल 2,290,728 से अधिक एक्टिव केस है। ये आंकड़े आधिकारिक तौर पर सामने आये है। असल संख्या इससे कई गुना ज्यादा हो सकती है। देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,924,806 के पार पहुँच गई है। 

Add new comment

1 + 14 =