पूर्ण मानव जीवन की शर्त

गरीबों के लिए विश्व दिवस की याद दिलाते हुए जरूरतमंद लोगों को मदद करने हेतु पोप फ्राँसिस का प्रोत्साहन
पोप फ्राँसिस ने गरीबों के लिए विश्व दिवस के उपलक्ष्य में गरीबों की उदारता पूर्वक मदद करने का प्रोत्साहन दिया है। 15 नवम्बर को गरीबों के लिए विश्व दिवस मनाया जाएगा।
पोप फ्राँसिस ने 12 नवम्बर को एक ट्वीट प्रेषित कर कहा, "उदारता, जो कमजोर लोगों की मदद करती, पीड़ितों को सांत्वना देती, दुःख दूर करता एवं वंचित लोगों को पुनः प्रतिष्ठा प्रदान करती है, यही पूर्ण मानव जीवन की शर्त है।"  

Add new comment

4 + 16 =