संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट संदेश में याद दिलाया कि येसु हमारे साथ चलते हैं। उन्होंने संदेश में लिखा की येसु हमारी तीर्थयात्रा के साथी हैं। वे हमारी हर प्रकार की परिस्थिति का सम्मान करते हैं हम सभी तीर्थयात्री हैं जो लगातार स्वर्ग की ओर यात्रा कर रहे हैं।
Add new comment