पास्का की तैयारी

सन्त मत्ती के अनुसार सुसमाचार
26: 14-25

14) तब बारहों में से एक, यूदस इसकारियोती नामक व्यक्ति ने महायाजकों के पास जा कर

15) कहा, "यदि मैं ईसा को आप लोगों के हवाले कर दूँ, तो आप मुझे क्या देने को तैयार हैं?" उन्होंने उसे चाँदी के तीस सिक्के दिये।

16) उस समय से यूदस ईसा को पकड़वाने का अवसर ढूँढ़ता रहा।

17) बेख़मीर रोटी के पहले दिन शिष्य ईसा के पास आकर बोले, "आप क्या चाहते हैं? हम कहाँ आपके लिए पास्का-भोज की तैयारी करें?"

18) ईसा ने उत्तर दिया, "शहर में अमुक के पास जाओ और उस से कहो, ’गुरुवर कहते हैं- मेरा समय निकट आ गया है, मैं अपने शिष्यों के साथ तुम्हारे यहाँ पास्का का भोजन करूँगा’।"

19) ईसा ने जैसा आदेश दिया, शिष्यों ने वैसा ही किया और पास्का-भोज की तैयारी कर ली।

20) सन्ध्या हो जाने पर ईसा बारहों शिष्यों के साथ भोजन करने बैठे।

21) उनके भोजन करते समय ईसा ने कहा, "मैं तुम लोगों से यह कहता हूँ - तुम में से ही एक मुझे पकड़वा देगा"।

22) वे बहुत उदास हो गये और एक-एक कर उन से पूछने लगे, "प्रभु! कहीं वह मैं तो नहीं हूँ?"

23) ईसा ने उत्तर दिया, "जो मेरे साथ थाली में खाता है, वह मुझे पकड़वा देगा।

24) मानव पुत्र तो चला जाता है, जैसा कि उसके विषय में लिखा है; परन्तु धिक्कार उस मनुष्य को, जो मानव पुत्र को पकड़वाता है! उस मनुष्य के लिए कहीं अच्छा यही होता कि वह पैदा ही नहीं हुआ होता।"

25) ईसा के विश्वासघाती यूदस ने भी उन से पूछा, "गुरुवर! कहीं वह मैं तो नहीं हूँ? ईसा ने उत्तर दिया, तुमने ठीक ही कहा"।

Add new comment

4 + 4 =