पास्का जागरण कर प्रार्थना आराधना की गई। 

जी उठे हैं, जी उठे हैं आज, खुशी मनाओ झूमो गाओ जी उठे हैं आज ! इस मधुर भजन के साथ शनिवार 03.04.2021 शाम 0730 बजे आत्मदर्शन टीवी ने, कैथोलिक धर्मसमाज के लिए ईस्टर आराधना का प्रारम्म किया। (फादर सुमित ताहिर ने कहा यह आराधना रात 12:00 होना चाहिए थी किन्तु कोरोना के कारण अभी 07:30 बजे कर रहे हैं) इसके बाद स्टूडियो की सब लाइट्स बन्द कर दी गई। फादर सुमित ताहिर ने नयी रोशनी की प्रतीक ईस्टर कैन्डल (पास्का मोमबत्ती) को प्रज्जवलित किया। तत्पशचात इस मोमबत्ती को जल से भरे टब में डुबाकर नये जल की रचना की यह पवित्र नया जल आने वाले वर्ष में श्रद्धालुओं के पवित्र कार्यों में काम आएगा। पवित्र बाइबल से पाठ तथा सुसमाचार पढ़ा गया फिर फादर सुमित ताहेर ने अपने प्रवचन में कहा यह पहली बार नहीं है कि पूरे संसार पर कोई महामारी आई है अनेकों बार ऐसा हो चुका है और हर बार ईश्वर ने मानव जाति को बचाया है आज के दिन प्रभु येसु ने मृत्यु पर विजय पायी है, वे मृतकों में से जी उठे हैं वही मृत्युंजय प्रभु येसु हमें संदेश देते हैं कि ईशवर के लिए कुछ भी असम्भव नहीं है जरुरत है हम अपने हृदय की गहराई से दृढ़ विश्वास के साथ प्रार्थना करते रहे मैं हमारे सभी देशवासियों और विशेषकर इन्दौर के हर नागरिक के लिए प्रार्थना करता हूँ ईश्वर हम सब को चंगाई प्रदान करें  भजनमंडली ने मधुर भजन गाए। 

Add new comment

7 + 2 =