कोविड-19 के कारण पास्का पर्व ऑनलाइन मनाया  गया। 

04.04.2021 रविवार सुबह 09:00 बजे आत्मदर्शन टीवी ने इन्दौर के कैथोलिक धर्मसमाज के लिये ईस्टर संडे (पास्का रविवार) की पवित्र मिस्सा का आयोजन ऑनलाइन किया। फादर जोबी आनन्द ने पवित्र मिस्सा अर्पित की।
फादर जोबी आनन्द  ने अपने प्रवचन में कहा- "जब प्रभु येसु कब्र में से जी उठे तब सबसे पहले किसे दिखाई दिए? उसी मरियम मग्दलेना को जिसे एक समय अनियंत्रित भीड़ ने पापिन घोषित करते हुए पत्थरों से मार डालना चाहा था। उस समय प्रभु येसु ने भीड़ से कहा था। इसे पहला पत्थर वही मारे जिसने आज तक कोई पाप ना किया हो। आज आप सब उतने खुश नहीं हैं क्योंकि संसार कोविड-19 से पीड़ित है याद रखें हम  पुनर्जीवित प्रभु येसु के पुनरुत्थान का पर्व मना रहे हैं जिन्होंने अपने पापों के कारण नहीं बल्कि हमारी मुक्ति के लिए असंख्य कष्ट सहे हम भरोसा रखें। ईश्वर मनुष्य जाति को असीम प्रेम करते हैं हमारा भी फर्ज़ है कि हम उन्हें निष्कपट हृदय से प्यार करें उनके बताए मार्ग पर चलें मैं हमारे सभी देशवासियों और विशेषकर इन्दौर के हर नागरिक के लिए प्रार्थना करता हूँ ईश्वर हम सब को चंगाई प्रदान करें।" 

Add new comment

1 + 0 =