एक आदर्श समाज। 

संत पिता फ्राँसिस ने 17 सितम्बर के ट्वीट संदेश में एक आदर्श समाज की ओर बढ़ने का प्रोत्साहन दिया।
संत पिता फ्राँसिस ने संदेश में लिखा, "एक समाज इस स्तर पर अधिक मानवीय होता है कि वह अपने सबसे कमजोर और पीड़ित सदस्यों की भ्रातृ प्रेम की भावना से देखभाल करता है। आइये हम इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयत्न करें, ताकि कोई भी अकेला अथवा परित्यक्त महसूस न करे।"

Add new comment

4 + 7 =