समाज को परोपकार एवं उदार प्रेम की आवश्यकता है। 

संत पिता फ्रांसिस ने विश्व मज्जा दान दिवस की याद दिलाते हुए दूसरों को दान करने का प्रोत्साहन दिया।
संत पिता फ्रांसिस ने 18 सितम्बर को ट्वीट संदेश में लिखा, "हमारे दान से दूसरे बीमार और पीड़ित लोगों का जीवन और स्वास्थ्य आगे बढ़ सकता है, आशा और जीवन की संस्कृति को सुदृढ़ करने में मदद कर सकता है। समाज को एकात्मता के इन ठोस भावों एवं उदार प्रेम की आवश्यकता है ताकि इस समझदारी को दृढ़ किया जा सके कि जीवन पवित्र है।"
अपने दूसरे ट्वीट संदेश में संत पिता फ्रांसिस ने सृष्टि के मौसम की याद दिलाते हुए लिखा, "उम्मीद हमें इस बात को जानने के लिए प्रेरित करता है कि बाहर निकलने के लिए हमेशा एक रास्ता है कि हम हमेशा अपने कदमों को पुनः दिशा दे सकते हैं, कि हम अपनी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा कुछ उपाय कर सकते हैं।"

Add new comment

2 + 2 =