विश्व समुद्र दिवस पर पोप की प्रार्थना। 

संत पिता फ्रांसिस ने समुद्र में काम करनेवाले कर्मचारियों एवं मछुआरों के लिए प्रार्थना की।
30 सितम्बर को विश्व समुद्र दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर अपने ट्वीट संदेश में संत पिता फ्रांसिस ने प्रार्थना करते हुए कहा, "आइये हम समुद्र में काम करनेवालों एवं मछुआरों के लिए एक साथ प्रार्थना करें, जिन्होंने पिछले दिनों कई त्याग किये ताकि अपने कार्यों से बृहद मानव परिवार को भोजन एवं अन्य प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके और महामारी द्वारा उत्पन्न पीड़ा को दूर किया जा सके।"

नैतिक अनिवार्यता
अपने दूसरे ट्वीट संदेश में संत पिता फ्रांसिस ने कहा, "ग्लोबल वार्मिंग की गंभीर घटना पर ठोस प्रतिक्रिया व्यक्त करना एक नैतिक अनिवार्यता है। कार्रवाई की कमी के दूसरे प्रभाव होंगे, विशेषकर सबसे गरीब लोगों, जो सबसे कमजोर भी हैं।"

Add new comment

10 + 4 =