वाटिकन ने विश्व संचार दिवस के लिए विषयवस्तु की घोषणा की। 

संत पिता फ्रांसिस ने 56वें विश्व संप्रेषण दिवस की विषयवस्तु की घोषणा की। विषयवस्तु है "सुनो"। अगले साल के विश्व संप्रेषण दिवस की विषयवस्तु की घोषणा करते हुए परमधर्मपीठ ने कहा कि सच्चाई की खोज में काथलिक पत्रकारों का कर्तव्य है सबसे बढ़कर सुनने सीखना।
संत पिता फ्रांसिस 2022 को मनाये जानेवाले 56वें विश्व संप्रेषण दिवस की विषयवस्तु है "सुनो"।
29 सितम्बर को वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि "सुनो" 2022 के विश्व संचार दिवस की विषयवस्तु है। संत पापा के संदेश को 24 जनवरी को पत्रकारों के संरक्षक संत संत फ्राँसिस दी सेल्स के पर्व के दिन प्रकाशित किया जाएगा। 
विज्ञप्ति में कहा गया है कि "महामारी ने प्रत्येक व्यक्ति को मारा और घायल किया है जिन्हें सुने जाने और सांत्वना दिये जाने की जरूरत है। सुनना अच्छी जानकारी के लिए आधारभूत है।"
सच्चाई की खोज, सुनने से शुरू होती है। और उसी तरह सामाजिक संचार माध्यमों द्वारा साक्ष्य दी जाती है। हर संवाद, हर संबंध की शुरूआत सुनने से होती है। यही कारण है कि एक पेशेवर, एक पत्रकार के रूप में बढ़ने के लिए आवश्यक है कि हम सुनना सीखें।
येसु स्वयं हमसे कहते हैं कि हम किस तरह सुनते हैं उसपर ध्यान दें। (लूक. 8,18) सच्चे रूप में सुनने के लिए साहस एवं एक खुले और मुक्त हृदय की जरूरत है जो पूर्वाग्रह से मुक्त हो।
इस समय जब पूरी कलीसिया सुनने के लिए बुलायी गई है हम सभी एक अच्छे संप्रेषक की तरह सुनने सीखने के लिए बुलाये गये हैं।  

Add new comment

2 + 3 =