भौतिक संसाधनों का प्रयोग कैसे करें। 

संत पिता फ्रांसिस ने 28 सितम्बर के ट्वीट संदेश में चिंतन करने का आह्वान किया है कि भौतिक संसाधनों का प्रयोग पृथ्वी पर किस तरह हानिकारक हो सकते हैं।
संत पिता फ्रांसिस ने संदेश में लिखा, "संकट के इस समय में - स्वास्थ्य, सामाजिक, पर्यावरण – हम चिंतन करें कि भौतिक संसाधनों का प्रयोग पृथ्वी पर कैसे हानिकारक हो सकते हैं। आइये, हम सृष्टि के संबंध में अधिक सरल और सम्मानपूर्ण तरीके से बदलाव लाने एवं आगे बढ़ने का चुनाव करें।"

दूसरे ट्वीट संदेश में संत पिता फ्रांसिस ने ख्रीस्तीय आध्यात्मिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने लिखा, "ख्रीस्तीय आध्यात्मिकता संयम और सरलता का प्रस्ताव रखता है जो हमें रूकने और छोटी चीजों की सराहना करने के लिए प्रेरित करता है, जीवन प्रदत्त अवसरों के प्रति कृतज्ञ होना, हमारे पास जो है उससे आध्यात्मिक रूप से अनासक्त होना और हमारे पास जो नहीं है उसके लिए उदासी के वश में नहीं होना।"

Add new comment

15 + 1 =