पोप फ्राँसिस असीसी में गरीब लोगों से मुलाकात करेंगे।

पोप फ्राँसिस 12 नवम्बर को असीसी शहर जायेंगे और गरीबों से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे।
पोप फ्राँसिस के शहर असीसी में पोप फ्रांसिस की गरीबों से मुलाकात व्यक्तिगत होगी जहाँ वे 14 नवम्बर, गरीबों के लिए विश्व दिवस की तैयारी हेतु पूरे यूरोप के करीब 500 लोगों के बीच सुनने और प्रार्थना के कार्यक्रम में भाग लेंगे।   
गरीबों के लिए विश्व दिवस के द्वारा पोप जागरूकता लाना चाहते हैं और सभी लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे गरीबों की पुकार सुनें। इस साल इसकी विषयवस्तु है "गरीब हमेशा तुम्हारे साथ होंगे।"
उन्होंने इसकी स्थापना करुणा की असाधारण जयन्ती के अवसर पर अपने प्रेरितिक पत्र मिसेरीकोरदिया एत मिसेरा प्रकाशित करते हुए 20 नवम्बर 2016 को की है। गरीबों के लिए विश्व दिवस पर पोप ˸ गरीब हमारे लिए स्वर्ग के द्वार खोलते हैं
नवीन सुसमाचार प्रचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बतलाया गया है कि पोप इटली के उम्ब्रिया प्रांत के केंद्र स्थित छोटे शहर में व्यक्तिगत रूप से जायेंगे और दूतों की संत मरिया महागिरजाघर में पूरे यूरोप के गरीब लोगों के एक दल से मुलाकात करेंगे।
यह असीसी में पोप फ्राँसिस की पाँचवीं मुलाकात होगी। इससे पहले उन्होंने 4 अक्टूबर 2013 को वहाँ की यात्रा की थी। 4 अगस्त 2016 को पोप फ्राँसिस असीसी के संरक्षक की 8वीं शताब्दी मनाने गये थे। 20 सितम्बर 2016 को वे शांति के लिए विश्व प्रार्थना दिवस का संचालन किया था और 3 अक्टूबर 2020 को उन्होंने असीसी में प्रेरितिक विश्व पत्र फ्रतेल्ली तूत्ती पर हस्ताक्षर किया था।

Add new comment

1 + 0 =