दुनिया को तभी कुछ दे सकते हैं जब हम दया किये गये महसूस करें। 

पोप फ्राँसिस ने 29 अप्रैल के ट्वीट संदेश में ईश्वर की दया को महसूस करने एवं उन्हीं पर भरोसा रखने के लिए प्रेरित किया।
पोप फ्राँसिस ने 29 अप्रैल के ट्वीट संदेश में कहा, "ख्रीस्तीय यात्रा दया किये जाने की कृपा से शुरू होती है। यदि हम अपनी क्षमता, अपनी संरचनाओं की दक्षता और हमारी योजनाओं पर निर्भर रहेंगे, तब हम आगे नहीं बढ़ पायेंगे। केवल यदि हम ईश्वर के प्रेम का स्वागत करेंगे तभी हम दुनिया को कुछ दे पायेंगे।"

Add new comment

1 + 4 =