स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री का संत पापा ने किया स्वागत

स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री के साथ संत पापा फ्राँसिस

संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार, 27 जून को स्लोवेनिया रिपब्लिक के प्रधानमंत्री मारजान सारेक का वाटिकन में स्वागत किया। स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गल्लाघर से भी मुलाकातें कीं।

 वाटिकन द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही, जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय अच्छे संबंधों पर प्रकाश डाला तथा आशा व्यक्त की कि आम हित की खास सहमतियों पर हस्ताक्षर कर इसे अधिक दृढ़ किया जा सकता है। 

वक्तव्य में यह भी कहा गया कि देश के लिए काथलिक कलीसिया के सकारात्मक सहयोगों पर भी ध्यान दिया गया, खासकर, शिक्षा के माध्यम से, एवं उम्मीद जतायी गयी कि उपयुक्त संस्थागत पहलों द्वारा इस क्षेत्र में सहयोग को अधिक मजबूत किया जा सकेगा।

अंततः, मुलाकात के दौरान कुछ अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की गयी, जिसमें विशेषकर, यूरोपीय परियोजना के भविष्य और क्षेत्र को प्रभावित करने वाली मौजूदा चुनौतियों के संदर्भ में बातें की गयीं।

 

Add new comment

1 + 2 =