संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के 92वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं

एमेरितुस संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाकात करते हुए संत पापा फ्राँसिस एमेरितुस संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाकात करते हुए संत पापा फ्राँसिस

 16 अप्रैल सेवानिवृत संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें 92 वर्ष के हो गये हैं। संत पापा फ्राँसिस ने संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें को जन्मदिन की बधाई दी।

 संत पापा फ्राँसिस ने पवित्र सप्ताह के शुरु में वाटिकन स्थित मातेर एक्लेसिया मठ जाकर एमेरितुस संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाकात की। संत पापा फ्राँसिस ने पास्का पर्व की शुभकामनाएं दी, साथ ही संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें को जन्मदिन की बधाई दी।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के अंतरिम निदेशक अलेसांद्रो जिसोती ने अपने वक्तव्य में कहा कि संत पापा फ्राँसिस सोमवार 15 अप्रैल पूर्वाहन को संत पापा फ्राँसिस ने मातेर एक्लेसिया मठ का दौरा किया था। आज 16 अप्रैल सेवानिवृत संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें 92 वर्ष के हो गये हैं।

एमेरितुस पापा बेनेदिक्त सोलहवें का जन्म जर्मनी के मार्कटेल में 16 अप्रैल, 1927 को हुआ था। वे 19 अप्रैल, 2005 को काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष बने। उन्होंने 11 फरवरी 2013 को अपने पद से स्तीफा दिया और 28 फरवरी, 2013 से सेवानिवृत होकर वाटिकन के मातेर एक्लेसिया मठ में अपना समय बिता रहे हैं।

सात साल पहले, 16 अप्रैल 2012 को, पौलिना प्रार्थनालय में युखारीस्तीय समारोह के दौरान एमेरितुस पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने पुष्टि की थी कि वे अपने जीवन की यात्रा के "अंतिम चरण" का सामना कर रहे थे। उसने कहा "मुझे नहीं पता कि मुझे किस चीज का इंतजार है, लेकिन मुझे पता है कि ईश्वर का प्रकाश उदय हो गया है, उसका प्रकाश सभी अंधकार से अधिक शक्तिशाली है, इस दुनिया में हर बुराई से परमेश्वर की भलाई अधिक शक्तिशाली है और यह मुझे सुरक्षा के साथ आगे बढ़ने में मदद करता है यह हमें आगे बढ़ने में मदद करता है और इस समय मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूँ जो लगातार अपने विश्वास के माध्यम से मुझे ईश्वर को हां कहने में आगे बढ़ाते हैं।"

Add new comment

7 + 7 =